'शहीदों के लिए करें प्रार्थना, तिरंगा फहराकर दिखाएं एकजुटता', ओडिशा के राज्यपाल की अपील

ओडिशा के राज्यपाल ने राजभवन में सर्वधर्म सभा में जवानों और नागरिकों की शहादत पर प्रार्थना की अपील की. उन्होंने तिरंगा फहराने का आह्वान करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर'से भारत ने आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने भी राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि बताया. सभी धर्मों से एकजुट होकर आतंकवाद का विरोध करने की अपील की गई.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:26 PM IST

ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभारपाटी ने शनिवार को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए जवानों और नागरिकों के लिए सभी धर्मों के संगठनों से प्रार्थना करने की अपील की. उन्होंने शिक्षण संस्थानों से तिरंगा फहराने की भी अपील की, ताकि राष्ट्रीय एकता और सैनिकों के समर्थन का संदेश दिया जा सके.

दरअसल, राजभवन में आयोजित सर्वधर्म बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, विभिन्न समुदायों के नेता, वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और राज्य सरकार के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान राज्यपाल ने कहा, हमारे सैनिक एक बार फिर देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए मोर्चे पर डटे हैं. हमें इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ा रहना चाहिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर की KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मृत पाई गई नेपाली छात्रा, 3 महीने में ऐसी दूसरी घटना

राज्यपाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए बताया कि सेना ने सीमा पार आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं. उन्होंने कहा, यह हमला सिर्फ निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि भारत की एकता, लोकतंत्र और शांति के विचार पर हमला था. राज्यपाल ने कहा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, और हिंसा का कोई शास्त्र नहीं. उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ युद्ध है. उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि जब भी देश को जरूरत होती है, सभी समुदाय एक साथ आ जाते हैं. उन्होंने कहा, हमारी सबसे बड़ी पहचान भारतीय होना है. हम सभी भारतीय हैं, चाहे हमारी जाति, पंथ या धर्म कुछ भी हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement