प्रेमिका ने बंद की बातचीत तो बिजली टावर पर चढ़ा युवक, हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद ऐसे उतरा नीचे

ओडिशा के क्योंझर में एक युवक प्रेमिका से बातचीत न होने पर हाई-टेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. पुलिस और फायर सर्विस ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लड़की से फोन पर बात करवाकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा. घटना ने रिश्तों में तनाव और मानसिक दबाव के बढ़ते मामलों पर चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
प्रेमिका ने बंद की बात तो बिजली टावर पर चढ़ा युवक, फिर...(Photo: ITG) प्रेमिका ने बंद की बात तो बिजली टावर पर चढ़ा युवक, फिर...(Photo: ITG)

अजय कुमार नाथ

  • क्योंझर ,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

ओडिशा के क्योंझर जिले में गुरुवार सुबह हाई-टेंशन बिजली के टावर पर एक युवक के चढ़ जाने से हड़कंप मच गया. प्रेमिका से बातचीत न होने के कारण युवक आत्महत्या की धमकी दे रहा था. जूड़िया वैली क्षेत्र में हुई इस घटना ने देखते ही देखते बड़ी भीड़ इकठ्ठा कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सहारापाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है जबकि उसकी प्रेमिका जात्रा गांव की है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था और लड़की ने उससे बात करने से बंद कर दिया था.

Advertisement

सुबह के समय युवक अचानक टावर पर चढ़ गया और ऊपर से लगातार चिल्लाकर कहने लगा कि जब तक उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करेगी वह नीचे नहीं उतरेगा. स्थिति देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर सर्विस को सूचना दी. हाई-वोल्टेज लाइन और टावर की ऊंचाई को देखते हुए पुलिस व बचाव दल बेहद सतर्कता के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने युवक को समझाने की कोशिश की, पर वह किसी भी तरह नीचे उतरने को तैयार नहीं था.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार युवक बार-बार आत्महत्या की धमकी दे रहा था, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. फायर सर्विस और पुलिस ने लगातार प्रयास कर लड़की और उसके परिवार से संपर्क साधा. काफी मशक्कत के बाद लड़की से फोन पर बातचीत करवाई गई. बातचीत के बाद युवक शांत हुआ और धीरे-धीरे टावर से उतरने लगा. नीचे पहुंचते ही पुलिस ने उसे सुरक्षित हिरासत में ले लिया.

Advertisement

क्योंझर फायर स्टेशन के एएसओ ने बताया कि हमारी सबसे बड़ी चिंता थी कि युवक अचानक छलांग न लगा दे. इसलिए पूरी टीम उसे शांत रखने में लगी रही. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है और युवक को परामर्श की आवश्यकता है. उसे आगे की पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है.

 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement