ओडिशा: युवक ने पहले की चाचा की बेरहमी से हत्या, फिर कटा सिर लेकर पहुंचा थाने और किया सरेंडर

ओडिशा में एक व्यक्ति ने चाचा का कटा सिर लेकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, जिससे सनसनी फैल गई. आरोपी कबी डहुरी ने पुराने रंजिश के चलते चाचा हरी डहुरी की कुल्हाड़ी से हत्या की. घटना के वक्त गांववाले 'डंडा नाचा' में व्यस्त थे. हत्या के बाद, कबी ने सुआकाटी पुलिस चौकी पहुंचकर अपराध कबूला.

Advertisement
आरोपी ने चाचा का सिर कुल्हाड़ी से काटा आरोपी ने चाचा का सिर कुल्हाड़ी से काटा

अजय कुमार नाथ

  • क्योंझर ,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

ओडिशा से एक दिलदहला देना वाली घटना सामने आई है. क्योंझर जिले में एक शख्स ने अपने चाचा का सिर कुल्हाड़ी से अलग कर दिया. कटा हुआ सिर लेकर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया. कथित तौर पर भतीजे की चाचा के साथ कुछ पुरानी रंजिश चल रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

पारंपरिक डांडा नाचा के दौरान किया गया वारदात का अंजाम

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब क्योंझर जिले के कएन्सरेई गांव में 'डंडा नाचा' नामक एक पारंपरिक नृत्य में व्यस्त थे, तभी भतीजे कबी डहुरी ने अपने चाचा हरी डहुरी को झांसा देकर पास के खेत में बुलाया. मौके देखते उसने कुल्हाड़ी की मदद से चाचा का सिर धड़ से अलग करके निर्मम हत्या कर दी. 

आरोपी भतीजे ने फिर कटा हुआ सिर थैले में लेकर पुलिस थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण किया. आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

इसी बैग में आरोपी सिर लेकर पुलिस थाने पहुंचा था

पुलिस और परिजनों की प्रतिक्रिया

मीडिया से बात करते हुए आरोपी के एक दूसरे चाचा अर्जुन डहुरी ने कहा, 'मैंने देर रात में सुना कि हमारे भतीजे ने मेरे भाई को मार डाला है. उनके बीच कई मामलों को लेकर झगड़ा चल रहा था'.

Advertisement

सदर पुलिस इंस्पेक्टर ने जानकारी दी है कि आरोपी खुद ही चाचा का सिर थैले में लेकर आया और आत्मसमर्पण किया.  जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने चाचा की हत्या की. 

यह भी पढ़ें: ओडिशा में तीन कॉलेज छात्रों की मौत, दो पानी में डूबे, एक हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला, वजह तलाश रही पुलिस

क्योंझर सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना से स्थानीय समुदाय गहरे सदमें में है. पुलिस हत्या के पीछे की सटीक कारण जानने में जुटी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement