ओडिशा में तेंदुआ शिकार कांड का भंडाफोड़, दो और आरोपी गिरफ्तार, रिटायर्ड पुलिस अफसर भी शामिल

ओडिशा के गजपति जिले में तेंदुए के अवैध शिकार मामले में वन विभाग ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 9 लोग पकड़े गए हैं, जिनमें एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी शामिल है. आरोपियों से तेंदुए की खाल, दांत, हथियार और जाल बरामद हुए हैं. जब्त अंगों की डीएनए जांच कराई जाएगी. विभाग ने आगे और गिरफ्तारी की संभावना जताई है.

Advertisement
(Representative Image) (Representative Image)

aajtak.in

  • गजपति,
  • 02 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

ओडिशा के गजपति जिले में तेंदुए के अवैध शिकार मामले में वन विभाग ने जांच तेज कर दी है. सोमवार को विशेष टीम ने गोंछागुड़ा गांव में छापेमारी कर दो और आरोपियों  सुखदेव मलिक (25) और लुलु मलिक (29) को गिरफ्तार किया. इससे पहले रविवार को गंजाम जिले के घुमुसर नॉर्थ डिवीजन के गुंडुरुबाड़ी क्षेत्र से तेंदुए की खाल बरामद की गई थी. अब तक इस मामले में कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

Advertisement

वन अधिकारियों ने आरोपियों के पास से चार तेंदुए के दांत, तीर-धनुष, सिंगल शॉट बंदूक, जानवरों को फंसाने के उपकरण और खून से सना हसिया बरामद किया. अधिकारियों का कहना है कि जब्त किए गए दांत और खाल उसी तेंदुए से जुड़े हो सकते हैं जिसकी हाल ही में शिकार कर हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में ऑपरेशन 'अन्वेषण' की बड़ी सफलता, हजारों लापता बच्चे और महिलाएं सुरक्षित घर लौटे

डीएफओ हिमांशु शेखर मोहंती ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब एक महीने पहले तेंदुए की गोली मारकर हत्या की गई थी. जब्त किए गए अंग और सबूतों को डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भुवनेश्वर स्थित ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (OUAT) के सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ भेजा जाएगा. इससे यह साफ हो सकेगा कि खाल, दांत और अन्य अंग एक ही तेंदुए के हैं या नहीं.

Advertisement

वन विभाग का मानना है कि इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए जांच जारी है. अधिकारियों ने कहा कि बरामद किए गए हथियार और उपकरण भी फॉरेंसिक जांच के दायरे में लिए गए हैं. तेंदुए का शिकार वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत गंभीर अपराध है और दोषियों को कड़ी सजा का प्रावधान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement