अंडा करी नहीं बनी तो पति बना हैवान... लोहे की पाइप से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या

ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिर्फ अंडा करी न पकाने पर एक पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. कुटिलिंग गांव में आरोपी लामा बास्के ने पत्नी बसंती को लोहे की पाइप से सिर पर मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की मां की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • मयूरभंज,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिर्फ अंडा करी न पकाने पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना कुटिलिंग गांव की है, जहां 55 वर्षीय लामा बास्के ने अपनी 41 वर्षीय पत्नी बसंती बास्के की जान ले ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, लंच में अंडा करी न मिलने से नाराज लामा बास्के ने गुस्से में आकर लोहे की पाइप से पत्नी के सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह भयावह घटना उस समय हुई जब बसंती ने साधारण खाना परोसा और पति को अंडा करी नहीं दी. घटना की जानकारी मिलते ही उडाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उडाला सब-डिविजनल अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: मयूरभंज में तेंदुए की खाल के साथ तीन लोग गिरफ्तार, बेचने की फिराक में थे तस्कर

उडाला थाना प्रभारी बनमाली बारिक ने बताया कि आरोपी पति ने अपराध कबूल कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को यह शिकायत मृतका की मां मैन हेम्ब्रम ने दी थी. उनका कहना है कि बेटी पर लंबे समय से घरेलू हिंसा की घटनाएं हो रही थीं और इस बार बात जानलेवा बन गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement