ओडिशा: बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रही लड़की से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां सोमवार रात एक 18 साल की लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
ओडिशा में लड़की से गैंगरेप. (Photo: Representational ) ओडिशा में लड़की से गैंगरेप. (Photo: Representational )

अजय कुमार नाथ

  • भुवनेश्वर,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां सोमवार रात एक 18 साल की लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया. फिलहाल पीड़िता जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपनी एक महिला दोस्त के साथ रात करीब 8 बजे अपने घर से पास के गांव में एक रिश्तेदार के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए निकली थी.

Advertisement

जल्दी पहुंचने के लिए दोनों खेत के रास्ते से शॉर्टकट ले रही थीं. इसी दौरान खेतों के बीच दो युवक उनके सामने आ गए और रास्ता रोक लिया. जैसे ही स्थिति बिगड़ती दिखी, लड़की की दोस्त वहां से भाग निकली. लेकिन पीड़िता को दोनों युवक एक सुनसान जगह पर खींच कर ले गए और उसके साथ दरिंदगी की.

यह भी पढ़ें: 'हिंदू नाम से फंसाया, कन्वर्जन के बाद सऊदी में बेचने की साजिश, इनकार पर गैंगरेप', छांगुर बाबा के चंगुल में फंसी युवती की आपबीती

खून से लथपथ घर पहुंची थी पीड़िता

लड़की खून से लथपथ घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी बात बताई. जिसके बाद परिवार ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने जगतसिंहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

पीड़िता के पिता ने कहा कि मेरी बेटी अपने दोस्त के जन्मदिन पर केक काटने उसके घर गई थी. उसकी एक दोस्त उसे बुलाकर ले गई थी. मेरी बेटी के मना करने पर भी वह उसे अपने साथ ले गई. उसने जाते वक्त अपनी दोस्त से पूछा भी कि हम मुख्य रास्ते से न जाकर खेतों के बीच से क्यों जा रहे हैं? तो उसकी दोस्त ने कहा कि यह शॉर्टकट है.

इतने में ही वहां से 2 युवकों ने जबरदस्ती मेरी बेटी को पकड़ लिया और उसका मुंह बंद कराकर उसे अपने साथ ले गए. जब तक मेरी बेटी किसी तरह से बच कर हमारे पास पहुंची, तब तक वो लगभग बेहोश हो चली थी. मैं उन दोनों युवकों को नहीं जानता. मेरी बेटी उनके बारे में बता पाएगी. घटना शाम के लगभग 7.30 की है.

यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ फ्लैट में घुसा इंस्टाग्राम फ्रेंड, 14 साल की छात्रा से उसी के घर में गैंगरेप

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिसे पुलिस आरोपियों में से किसी एक का मान रही है. पुलिस की शुरूआती जांच से पता चला है कि आरोपी किसी नजदीकी गांव के रहने वाले हैं.

Advertisement

इस मामले में पीड़िता के साथ गई दोस्त और उसकी मां से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. घटना के बाद पूरे इलाके में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.

जगतसिंहपुर के विधायक अमरेंद्र दास ने कहाकि एसपी के साथ मेरी बातचीत हुई है. जो कोई भी दोषी हो, बक्शा नहीं जाएगा. एक्शन लेना शुरू कर दिया गया है. पुलिस टीम जांच के लिए निकल चुकी है. बहुत जल्द दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement