ओडिशा: गैंगरेप और हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, पेड़ से लटकी मिली थी खून से सनी नाबालिग

ओडिशा के क्योंझर के एक गांव में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये राज्य में तीन दिन में गैंगरेप का तीसरा मामला था.

Advertisement
 गैंगरेप और हत्या मामले में 4 गिरफ्तार गैंगरेप और हत्या मामले में 4 गिरफ्तार

aajtak.in

  • क्योंझर,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

ओडिशा पुलिस ने गुरुवार को ओडिशा के क्योंझर के एक गांव में नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों में से एक पीड़िता को जानता था.

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 70(2) (सामूहिक बलात्कार), 103(1) (हत्या) और 49 (उकसाने) के साथ ही पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

घटना 16 जून को पंडापाड़ा पुलिस थाने की सीमा के भीतर एक गांव में हुई थी. पुलिस ने बताया कि वारदात के अगले दिन ग्रामीणों ने 17 वर्षीय लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ पाया. लड़की शौच के लिए घर से निकलने के बाद लापता हो गई थी. इसके बाद उसके परिवार ने आरोप लगाया कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. 

अधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर उसका शव लटका मिला, वहां से खून से सने कपड़े और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. लड़की के पिता ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया, उसकी हत्या की गई और बाद में उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया गया. हालांकि पुलिस ने बुधवार को संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में प्रारंभिक जांच के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पंडापाड़ा थाने के आईआईसी लक्ष्मीकांत प्रधान ने कहा, "हम घटना की सभी कोणों से जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि यह सामूहिक बलात्कार का मामला था या नहीं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement