आजतक की मुहिम 'मेरा स्वाभिमान' के तहत बिहार के एक छात्र ने बताया कि कैसे गरीबों के साथ अन्याय होता है. देश के कोने-कोने से लोग अपनेे संदेश भेजकर इस कैंपेन को दर्शक समर्थन दे रहे हैं. मेरा स्वाभिमान मुहिम पर दर्शक अपना विश्वास जता रहे हैं. जाने क्या है दर्शक की राय.