मध्य प्रदेश रविवार को तेज आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी. कहीं पेड़ गिरने के मामले सामने आए तो कई खंबे. इधर उज्जैन में भी इसका असर देखने को मिला. यहां महाकाल लोक के कॉरिडोर में स्थापित मूर्तियां क्षतिग्रस्त को गई. मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. तो उधर सराकर सफई दे रही है.