वसंत पंचमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार स्थित ऐतिहासिक भोजशाला में प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं ताकि सांप्रदायिक सौहार्द और शांति बनी रहे. इस दौरान पुलिस का अश्वारोही दल भी शहर की सड़कों पर मार्च कर रहा है. प्रमुख सूचना के अनुसार, दोपहर 1 से 3 बजे के बीच परिसर के एक निर्धारित स्थान पर सीमित संख्या में नमाज अदा की जाएगी.