इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर अब तक किसी भी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. मेयर और क्षेत्रीय प्रतिनिधि इस मामले पर जवाब देने में असमर्थ हैं. मंत्री आकाश विजयवर्गीय जब क्षेत्र में आए तो उन्होंने बोतलबंद पानी पीते हुए नजर आए. इस संदर्भ में उनसे सवाल पूछे जाने पर मंत्री चुप्पी साधते हुए वहां से चले गए.