बीएसएफ कमांडो ट्रेनिंग सेंटर टेकनपुर, ग्वालियर में जवानों को हर चुनौती के लिए तैयार किया जा रहा है. यहाँ कठिनतम कमांडो ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें फिजिकल कंडीशनिंग, पीटी ऑप्टिकल कोर्स, स्नेक हैंडलिंग, हेलीकॉप्टर से स्लिथरिंग, रॉक क्लाइंबिंग और कॉम्बैट शूटिंग शामिल है. जवानों को टेक्निकल ऑपरेशन्स, रेड करने के तरीके और नेविगेशन भी सिखाया जाता है. 10, 20, 30 किलोमीटर की स्पीड मार्च 20 किलो वजन के साथ कराई जाती है ताकि सहनशक्ति बढ़े.