मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के गुम हो जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है. 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के बाद अर्चना रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी. अब उसके परिवार ने दावा किया है कि अर्चना सकुशल है और उसने घरवालों से फोन पर बात की है. अब सवाल है कि आखिर अर्चना है कहां? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.