मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह पानी मिला डीजल भर दिया गया. इसके चलते एक के बाद एक गाड़ियां अचानक बंद हो गईं. रतलाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की कारों में पानी मिला डीजल भरा गया. एक अधिकारी ने बताया कि 'चेक करा तो उसमें आधा डीजल आधा पानी निकला.'