MP: युवक को सिर पर जूता रख मंगवाई माफी, BJP नेताओं की मौजूदगी पर बवाल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवक को पुराने विवाद के चलते सिर पर जूता रखकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने पर मजबूर किया गया. यह घटना मेडिकल स्टोर के बाहर हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ प्रदीप रावत को गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस विधायक ने इसे तालिबानी सज़ा बताते हुए BJP नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
कांग्रेस विधायक ने BJP नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.(Photo: AI-generated) कांग्रेस विधायक ने BJP नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं.(Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • शिवपुरी,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में एक युवक को जलील करने की शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक से सड़क किनारे मेडिकल स्टोर के बाहर जूता सिर पर रखवाकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई गई. यह घटना किसी पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ प्रदीप रावत को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(B) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जो विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य, घृणा या दुर्भावना फैलाने से संबंधित है. हालांकि, इस अपमानजनक कृत्य के पीछे की असली वजह की जांच अभी जारी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP: फ्लाईओवर ब्रिज का स्लैब गिरा, 6 मजदूर घायल, शिवपुरी में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा

वहीं, कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'तालिबानी सजा' करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित युवक एक व्यापारी समुदाय से ताल्लुक रखता है और उसे भाजपा के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में अपमानित किया गया है. कुशवाह का दावा है कि पुरानी दुश्मनी के चलते आरोपी ने पहले अपना जूता निकाला और फिर उसे पीड़ित के सिर पर रखकर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया

Advertisement

इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है और सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने से जन आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement