रामलला के दर्शन के लिए उज्जैन से पैदल ही निकल पड़ा युवक, 900 Km चलकर पहुंचेगा अयोध्या

MP News: रामभक्त राजवर्धन ने बताया कि प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल दूरी तय करेंगे. एक माह में अयोध्या पहुंचने का उनका लक्ष्य है. भगवान राम की कृपा से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर वे यात्रा पर निकल पड़े हैं.

Advertisement
उज्जैन के राजवर्धन सिसोदिया पैदल अयोध्या जाते हुए. उज्जैन के राजवर्धन सिसोदिया पैदल अयोध्या जाते हुए.

मनोज पुरोहित

  • शाजापुर,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

जनवरी माह में अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्रतिष्ठा होना है. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उज्जैन का एक युवक पैदल ही निकल पड़ा है. शुक्रवार को युवक शाजापुर तक पहुंचा और बताया उज्जैन से अयोध्या तक 900 किलोमीटर की दूरी वह पैदल ही तय करेगा. युवक प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल चल रहा है.

उज्जैन के राजवर्धन सिसोदिया ने अयोध्या में आयोजित होने वाली रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए पैदल यात्रा प्रारंभ की है. दो दिन में 65 किलोमीटर पैदल चलकर शुक्रवार को वह शाजापुर पहुंचे. 

Advertisement

रामभक्त राजवर्धन ने बताया कि प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर पैदल दूरी तय करेंगे. एक माह में अयोध्या पहुंचने का उनका लक्ष्य है. भगवान राम की कृपा से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर वे यात्रा पर निकल पड़े हैं. देखें Video:-

अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी 2024 को होने की उम्मीद है. मध्य प्रदेश सरकार भी राम मंदिर के अभिषेक के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाने वाले भक्तों का स्वागत करेगी.

बुधवार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के तमाम भक्त राम मंदिर अभिषेक के अवसर पर अयोध्या आएंगे, और रास्ते में उनके माथे पर 'तिलक' लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा.

CM यादव ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवकों के सामने आए कठिन समय को याद किया और कहा कि अब समय आ गया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर देखने का उनका सपना पूरा होने के समय उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अभिषेक समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए भोजन, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं सहित सभी संभव व्यवस्थाएं की जाएंगी.

उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे इलाकों में ये व्यवस्थाएं की जाएंगी ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अयोध्या जा सकें. अगर जरूरत पड़ी तो श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को देश के चिन्हित तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement