यूनेस्को की संगीत नगरी ग्वालियर आज सुर, लय और ताल के अद्भुत संयोजन का साक्षी बनेगी. 99वें तानसेन समारोह के दौरान ताल दरबार कार्यक्रम में तबला वादन का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. ग्वालियर किले पर 'ताल दरबार' कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. इसमें 1500 तबला वादक अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी ग्वालियर पहुंचेंगे.
प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि संगीत सम्राट तानसेन को स्वरांजली देते हुए ग्वालियर दुर्ग पर 1500 तबला वादक सुर, लय और ताल का अद्भुत संयोजन प्रस्तुत करेंगे.
'तबला दरबार' में कोलकाता, मुंबई, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत अन्य 50 से ज्यादा शहरों से आए तबला वादक समवेत प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कल्चर विभाग के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स पर किया जाएगा. तैयारी का वीडियो:-
प्रमुख सचिव ने बताया कि तानसेन समारोह के दौरान तानसेन सम्मान वर्ष 2022 और राजा मानसिंह तोमर सम्मान वर्ष 2022 प्रदान किया जाएगा. पण्डित गणपति भट्ट हासणगि को गायन में उल्लेखनीय योगदान के लिए तानसेन सम्मान वर्ष 2022 और मालव लोक कला केन्द्र, उज्जैन को राजा मानसिंह तोमर सम्मान वर्ष 2022 प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी और जिला प्रशासन ग्वालियर के सहयोग से शहर में 22 से 28 दिसंबर तक संगीत सम्राट तानसेन को समर्पित तानसेन समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
हेमंत शर्मा