MP: इंदौर में एक करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार, ₹48.5 लाख नकद बरामद

MP News: इंदौर पुलिस का कहना है कि महिला तस्कर सीमा नाथ ने नशीले पदार्थ बेचकर मोटी रकम कमा ली है. आरोपी महिला पर पहले से ही अलग अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं.

Advertisement
 (Photo: Representational ) (Photo: Representational )

aajtak.in

  • इंदौर ,
  • 25 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

MP News: इंदौर शहर में सोमवार को एक महिला को एक करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. 

अपराध निवारण शाखा के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने अहिरखेड़ी इलाके में आरोपी सीमा नाथ के घर से 516 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि महिला पिछले कई सालों से नशीले पदार्थों का कारोबार कर रही थी.पुलिस ने उसके घर से 48.5 लाख रुपए नकद और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया है. 

राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मौके से मिले सबूतों से साफ पता चलता है कि महिला तस्कर ने नशीले पदार्थ बेचकर मोटी रकम कमाई है. उन्होंने बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) अधिनियम के तहत एक FIR दर्ज की गई है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला पर पहले से ही 12 मामले दर्ज हैं. पुलिस अब आगे की विस्तृत जांच में जुटी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement