पन्ना की धरती ने बदल दी महिला मजदूर की किस्मत... खदान का किराया 200 रुपये, आठ हीरे लगे हाथ, लाखों में कीमत

पन्ना की खदानें अक्सर ऐसे अनोखे किस्सों का गवाह रही हैं, जहां आम लोगों को अचानक खजाना मिल जाता है. यहां रहने वाली रचना के लिए भी यहां की जमीन खुशियां देने वाली साबित हुई है. मेहनत और भाग्य ने मिलकर रचना के जीवन की दिशा बदल दी है. पन्ना की धरती ने फिर साबित किया है कि यह सिर्फ हीरों की जमीन नहीं, बल्कि सपनों और उम्मीदों का भी आसमान है. हर फावड़ा, हर खुदाई और हर खोज याद दिलाती है कि किस्मत कभी-कभी सबसे अप्रत्याशित जगहों से चमकती है.

Advertisement
महिला मजदूर को मिले आठ हीरे. (Photo: Representational) महिला मजदूर को मिले आठ हीरे. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • पन्ना,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. लेकिन जब यह खजाना सीधे किसी आम इंसान के हाथ लगे, तो यह कहानी और भी खास बन जाती है. इसी जिले की रहने वाली रचना गोल्डर मजदूरी करती हैं. उनकी उम्र 50 साल हो चुकी है. घर चलाने के लिए रोजमर्रा की मेहनत करते हुए काम करती हैं. रचना ने एक खदान लेकर किस्मत आजमाई थी और उनकी यह आजमाइश उस वक्त कामयाब गई, जब खदान से उन्हें आठ हीरे मिले.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, रचना ने हजारा मुड्डा इलाके में खनन पट्टी लेकर हीरे की तलाश में खुदाई शुरू की थी. यहां खनन के बीच उन्हें ऐसा खजाना मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया- आठ हीरे, जिनमें से छह हाई क्वालिटी वाले हैं. इनका कुल वजन 2.53 कैरेट है.

हीरों के विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने बताया कि सबसे बड़ा हीरा 0.79 कैरेट का है. वहीं, दो हीरों का रंग थोड़े ऑफ-कलर हैं, लेकिन बाकी रत्न कई लाख रुपये की बोली में बिक सकते हैं. रचना ने यह हीरे डायमंड ऑफिस में जमा करा दिए हैं, जहां से ये जल्द नीलामी के लिए भेजे जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन के बाद नेताजी के बेटे को नौकरी नहीं मिली तो लगाई हीरा खदान, साल के आखिरी दिन चमक गई किस्मत

पन्ना में खनन पट्टियां बेहद सस्ती हैं- एक आठ मीटर का प्लॉट सिर्फ 200 रुपये सालाना पर लिया जा सकता है. नीलामी हर तीन महीने में होती है. देशभर के व्यापारी इसमें शामिल लेते हैं. नियम के अनुसार, नीलामी की कुल राशि में से सरकार 12 प्रतिशत कटौती करती है, जिसमें 11 प्रतिशत रॉयल्टी और 1 प्रतिशत टीडीएस शामिल है. शेष राशि सीधे हीरे खोजने वाले के खाते में जाती है.

Advertisement

रचना गोल्डर तीन बच्चों की मां हैं और लंबे समय से छोटे-छोटे काम करके परिवार चला रही थीं. उनका कहना है कि इस बार हीरे मिलने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी और बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बड़ी खुशखबरी है. मैं चाहती हूं कि इससे हमारी जिंदगी बेहतर हो और हम आर्थिक रूप से मजबूत बनें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement