इंदौर का इंजेक्शन कांड: रिक्शावाले की पत्नी संग रिलेशनशिप में रहना चाहता था आरोपी, ₹10 हजार देकर करवाई वारदात

Crime News: इंजेक्शन लगाने की अजीब सूचना के बाद पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की. करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन आरोपी ओम प्रकाश पाल, जगन गोखले और विशाल शर्मा को गिरफ्तार किया. पूछताछ हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

Advertisement
पत्नी के प्रेमी ने डराने के लिए रची पूरी साजिश. (Image Source: META AI) पत्नी के प्रेमी ने डराने के लिए रची पूरी साजिश. (Image Source: META AI)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

MP News: इंदौर में पिछले दिनों एक ई-रिक्शा चालक युवक को इंजेक्शन लगाने वाले मामले का खुलासा हो गया. यह मामला प्रेम प्रसंग का था और फरियादी को झूठे केस में फंसाने के लिए आरोपियों ने षड्यंत्र रचा था. पीड़ित की पत्नी का प्रेमी ही इस वारदात का मुख्य आरोपी निकला. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

चंदन नगर थाने इलाके का यह मामला है. पिछले दिनों एक रिक्शा चालक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि एक रिश्तेदार ने अपने दो साथियों को 10 हजार रुपये देकर उसके ई-रिक्शा में सवारी बनाकर बैठाया था. उन दो लोगों ने अचानक एक इंजेक्शन लगा दिया, इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. 

इंजेक्शन लगाने की अजीब सूचना के बाद पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की. करीब 400 सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीन आरोपी ओम प्रकाश पाल, जगन गोखले और विशाल शर्मा को गिरफ्तार किया. 

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि रिक्शा चालक की पत्नी से ओम प्रकाश पाल का लंबे समय से अफेयर था और वो दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते थे. इसी के चलते षडयंत्र रचा गया और महिला के रिक्शाचालक पति को नशे के केस में जेल भेज देने का प्लान बनाया गया था. 

Advertisement

डीसीपी ऋषि मीना ने भी बताया कि फरियादी रिक्शा चालक की पत्नी के साथ आरोपी ओम प्रकाश पाल रिलेशनशिप में रहना चाहता था. इसलिए उसने अपने दो साथियों को 10 हजार रुपये की फिरौती देकर घटना करवाई. नशा करने और बेचने के आरोप में फंसाने के लिए पूरी घटना को अंजाम दिया था. फरियादी को कुछ नुकीला पदार्थ चुभाया था. दोनों आरोपियों ने नशे की हालत में पूरी घटना को अंजाम दिया था. 

फरियादी की पहले से ही तबीयत खराब थी जिससे उसे उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गईं. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे ही मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement