झगड़ा, लालच और खूनी साजिश... पति को फंसाने के लिए पत्नी ने हाथ में मरवाई गोली

ग्वालियर जिले में घाटी गांव थाना क्षेत्र के धुंआ रोड पर रहने वाली महिला सलोनी जाटव का पिछले चार साल से पति विष्णु जाटव से विवाद चल रहा है. वो पति से अलग रह रही है और उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला भी दर्ज करवा चुकी है. 

Advertisement
पति को फंसाने के लिए महिला ने रची खौफनाक साजिश. पति को फंसाने के लिए महिला ने रची खौफनाक साजिश.

सर्वेश पुरोहित

  • ग्वालियर,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते दिनों एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी बहन पर जानलेवा हमला हुआ है. आनन-फानन टीम मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान महिला ने अपने पति और नंदोई पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो ऐसा खुलासा हुआ कि पुलिस भी सन्न रह गई.

Advertisement

दरअसल, घाटी गांव थाना क्षेत्र के धुंआ रोड पर रहने वाली महिला सलोनी जाटव का पिछले चार साल से पति विष्णु जाटव से विवाद चल रहा है. वो पति से अलग रह रही है और उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला भी दर्ज करवा चुकी है. 

13 जुलाई की रात की घटना

महिला का आरोप है कि 13 जुलाई की रात पति और नंदोई रवि जाटव उसके घर आए और गोली मार कर भाग गए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति और नंदोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और तलाश शुरू की. घटनास्थल से टीम को कारतूस का एक खोखा और चप्पलें मिली थीं. 

इसके बाद जब एसडीओपी घाटी गांव संतोष पटेल ने महिला के बयान की तस्दीक के लिए आरोपियों की मोबाइल लोकेशन खंगाली तो लोकेशन मुरैना में मिली. यहीं से महिला पुलिस के शक के घेरे में आ गई. जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि महिला द्वारा पूर्व में भी पति के खिलाफ 2 मामले दर्ज करवाए गए थे.

Advertisement

'50 लाख रुपये ऐंठना चाहती थी'

आरोप है कि वो साजिश के तहत पति को जेल कराना चाहती थी और समझौते के बदले 50 लाख रुपये ऐंठना चाहती थी. मगर विष्णु पर लगे आरोप जमानतीय धाराओं में होने के कारण वो जेल नहीं गया था. इसी के चलते महिला और उसके भाई ने फिर साजिश रची.

महिला ने पड़ोस के रहने वाले 2 साथियों के जरिए अपने बाएं हाथ में गोली मारी मरवाई. उसके भाई ने वारदात वाले दिन पड़ोसियों को बार-बार कॉल की थी. साथ ही मां को इलाज के लिए पड़ोस के प्राइवेट क्लीनिक में बैठाया था. 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिस पड़ोसी ने कट्टे से फायरिंग की थी और जिसने महिला का हाथ पकड़ा था, दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और 31 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इसके साथ ही मुख्य आरोपियो के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

समझौते के एवज में ऐंठना चाहती थी 50 लाख रुपये

दरअसल, विष्णु की मुरैना में हाईवे से लगी करोड़ों की अचल संपत्ति है, जिसकी कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपये है. उसकी पत्नी पूर्व में दर्ज कराए गए केस में समझौते के एवज में 50 लाख रुपये ऐंठना चाहती थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में महिला के बयान के बाद नए सिरे से कार्रवाई होगी. साथ ही उसके पति और नंदोई के खिलाफ दर्ज केस को खत्म किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement