मोमोज खाते-खाते हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हंगामा...जानें पूरा मामला

दुकानदार को पिटने से बचाने गए आरक्षक का अपहरण करने के बाद युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की. स्कॉर्पियो में आरक्षक को जबरदस्ती डालकर काफी समय तक पीटा गया. वह किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटकर अपने अधिकारियों के पास पहुंचा. पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को राउंड अप किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

हेमंत शर्मा

  • मुरैना,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में मोमोज खा रहे आरक्षक को कुछ युवक जबरदस्ती स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले गए. उसके साथ गाड़ी में जमकर मारपीट की. आरक्षक किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटकर निकला और पुलिस विभाग को घटना की जानकारी दी. मामले में 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस ने घटना वाली रात को ही सभी आरोपियों को राउंड अप कर लिया था. पुलिस ने बताया कि पूरा मामला शहर की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके का है.

Advertisement

दरअसल, बुधवार शाम को सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक रामकुमार सिंह न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दुकान पर मोमोज खा रहा था. तभी वहां स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक पहुंचे. उन लोगों ने दुकानदार को आवाज दी. जब दुकानदार देर से उन लोगों के पास पहुंचा तो कार सवार युवक नीचे उतरे और दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया.

आरक्षक रामकुमार.

बीच-बचाव किया तो आरक्षक को पीटा

आरक्षक रामकुमार ने दुकानदार को पिटता देखा तो बीच-बचाव किया और मारपीट करने वाले युवकों को समझाइश दी. इस बात पर युवकों को गुस्सा आ गया और उन लोगों ने रामकुमार के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. फिर उसे अपनी गाड़ी में जबरदस्ती डालकर साथ ले गए. युवकों ने आरक्षक के साथ कार में जमकर मारपीट की. कार जब खनेता गांव के पास पहुंची तो आरक्षक किसी तरह से युवकों के चंगुल से छूटा और स्कॉर्पियो से भाग निकला.

Advertisement

लूटा लिया आरक्षक का मोबाइल 

बदमाशों ने आरक्षक का मोबाइल भी लूट लिया था, जिसके कारण वह तुरंत ही पुलिस विभाग को घटना के बार में सूचित नहीं कर सका. फिर आरक्षक ने दूसरे के मोबाइल से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनाक्रम की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम आरक्षक को सिविल लाइन थाने लेकर आई. यहां आरक्षक की शिकायत पर 6 नामजद बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.  

सभी युवक किए गए राउंड अप

मामले पर सीएसपी अतुल सिंह का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस की टीमें युवकों को पकड़ने के लिए रवाना की गई थीं और बुधवार रात में ही बदमाशों को राउंडअप कर लिया गया. उन्होंने साथ ही बताया कि मारपीट में आरक्षक को शरीर पर चोट भी आई हैं. उसका मेडिकल कराया गया है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement