'मुझे बेवकूफ बना रही थी लड़की', इंदौर में 7 लोगों को जलाने वाले 'सिरफिरे आशिक' का कबूलनामा, देखें Video

Indore: इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी में 7 लोगों को जलाने के आरोपी शुभम दीक्षित उर्फ संजय (27) ने कैमरे के सामने अपना आरोप कबूल किया. उसे लोहामंडी इलाके से घायल हालत में दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि रिहायशी इमारत में भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
एकतरफा प्यार में अग्निकांड को अंजाम दिया गया. एकतरफा प्यार में अग्निकांड को अंजाम दिया गया.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST
  • इंदौर अग्निकांड में हो गई थी 7 लोगों की मौत
  • ‘सिरफिरे आशिक’ ने दिया घटना को अंजाम

मध्य प्रदेश के इंदौर की एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगाने के आरोपी शुभम दीक्षित उर्फ संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस अग्निकांड में एक दंपति समेत 7 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने बताया कि वह बिल्डिंग में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. प्रेम-प्रसंग में चल रहे विवाद में उसने प्रेमिका की स्कूटी में आग लगाई थी, लेकिन लपटों ने विकराल रूप ले लिया.  

Advertisement

‘सिरफिरा आशिक’ पुलिस से बचकर भागने की कोशिश में गिर पड़ा और जख्मी हो गया, जिसके बाद उसे जख्मी हालत में देर रात शहर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान उसने अपने बयान भी दर्ज करवाए.

स्ट्रेचर पर जख्मी हालत में लेटे आरोपी ने बताया, ''मैं मल्टी में रहने वाली लड़की से बहुत परेशान हो गया था. वह मेरे पीछे पड़ी थी. बार-बार पैसे मांगती थी. कभी कुछ दिलाने के नाम पर तो कभी कुछ दिलाने के नाम पर.  मैंने उसे हमेशा पैसे दिए लेकिन कभी लिए नहीं. बाद में पता चला कि वह बेवकूफ बना रही थी. वह तो मेरी तरह कई लोगों के साथ संपर्क में थी. फिर मैंने कहा कि आज से तुझसे कोई बात नहीं करूंगा. तो फिर भी वह मेरे पीछे पड़ी हुई थी. मैंने सोचा कि उसकी गाड़ी की सीट जला दूंगा और सबकुछ खत्म कर दूंगा. लेकिन मुझे नहीं पता था कि इतना बड़ा कुछ हो जाएगा.'' 

Advertisement

''आग लगने के बारे में मुझे शनिवार सुबह पता चला. जब उसी लड़की ने मुझे कॉल पर मुझे बताया कि मल्टी में आग लग गई. यह सुनकर मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं? मैं दिनभर घर में ही रहा. फिर शाम को किसी का मैसेज आया और उसने बताया कि तेरे बारे में सबकुछ टीवी (समाचार चैनलों) पर आ गया. फिर एक दोस्त से बात की, मैंने उससे कहा कि मैं सरेंडर कर दूंगा.''

दरअसल, शहर की स्वर्ण बाग कॉलोनी की एक मल्टी में भीषण अग्निकांड के आरोपी शुभम दीक्षित उर्फ संजय (27) को लोहामंडी क्षेत्र से शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया गया था. आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से इंदौर में एक प्राइवेट कंपनी के लिए काम कर रहा था.  

वीडियो में आरोपी शहर के सरकारी एमवाय में इलाज के दौरान स्ट्रेचर पर लेटा कराहता दिखा और उसके हाथ-पैर से खून भी बहता दिखा. पुलिस ने बताया कि आरोपी लोहामंडी क्षेत्र में पुलिस दल को देख भागने की कोशिश कर रहा था और सड़क पर डिवाइडर फांदते समय गिरकर घायल हो गया. देखें Video:

बताया गया कि आरोपी आग से प्रभावित मल्टी के एक फ्लैट में 6 महीने पहले किरायेदार था. यहीं दूसरे फ्लैट में रहने वाली एक लड़की से उसका संपर्क हुआ और वह उसे प्यार करने लगा. वह उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन शादी कहीं और तय हो जाने के कारण युवती ने इनकार कर दिया. इसी के चलते आरोपी ने इस एकतरफा प्रेम में खुन्नस पाल ली.

Advertisement

इसके अलावा, तकरीबन 10 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर भी आरोपी शुभम दीक्षित और संबंधित लड़की के बीच कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था. जिसका जिक्र उसने अपने कुबूलनामे में भी किया. इसी विवाद के चलते उसने फ्लैट खाली कर शहर में दूसरी जगह किराए का कमरा ले लिया था. वहीं से रात में चुपचाप लड़की की कॉलोनी में आकर उसने इस अग्निकांड को अंजाम दिया.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement