'पहलगाम हमले का जवाब दिया, दुनिया ने माना भारत का लोहा', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले का जवाब ऑपरेशन से दिया गया. सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसकर सटीक बमबारी की. जिन्हें चोट लगी, वही सबूत दे रहे हैं.

Advertisement
MP के नरसिंहपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़. MP के नरसिंहपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.

रवीश पाल सिंह

  • नरसिंहपुर/भोपाल,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि ऑपरेशन ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई. उन्होंने कहा कि पूरा देश राष्ट्र भावना से ओतप्रोत और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहलगाम हमले का जवाब ऑपरेशन से दिया गया. बिहार से पीएम ने कहा था कि जिसने सिंदूर मिटाया, उसे धरती पर रहने का हक नहीं. सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा में घुसकर सटीक बमबारी की. जिन्हें चोट लगी, वही सबूत दे रहे हैं.

Advertisement

उपराष्ट्रपति ने मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में 'कृषि उद्योग समागम-2025' में किसानों को भारत की रीढ़ बताया और कहा, ''विकसित भारत का रास्ता खेतों और गांवों से निकलता है. सीएम मोहन यादव की पहल से कृषि को उद्योग से जोड़ा जा रहा है, जिसका अनुकरण देश अनुकरण करेगा.'' 

उन्होंने किसानों से उत्पादन के साथ मार्केटिंग और उद्यमिता पर जोर देने की अपील की. धनखड़ ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा, ''CM यादव हर पल गांव और किसान की चिंता करते हैं. मध्यप्रदेश उनकी अगुवाई में छलांग लगाएगा.''

विकास कार्यों का लोकार्पण
धनखड़ ने 116 करोड़ रुपए के 86 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस मौके पर CM यादव ने कहा, ''मां नर्मदा के आशीर्वाद से नरसिंहपुर की तुअर दाल और प्राकृतिक खेती देश में प्रसिद्ध है. उन्होंने केन-बेतवा, पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजनाओं और मिशन ज्ञान (गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी शक्ति) पर जोर दिया. कहा कि साल 2002-03 तक प्रति व्यक्ति आए केवल 11 हजार रुपए थी, जबकि 2025 में प्रति व्यक्ति आए 1 लाख 52 हजार हुई है. हम 90 फीसदी अनुदान देकर किसानों को सोलर पंप देगी. हम किसानों के जीवन की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. किसान जो यंत्र खरीदना चाहें, सरकार उसमें मदद करेगी. हमारी सरकार नरसिंहपुर में 102 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल पार्क विकसित कर रही है. हमनें एयर एंबुलेंस, साइबर तहसील शुरू की. हमने राहवीर योजना शुरू की है. जो भी घायल को अस्पताल ले जाएगा, उसे हमारी सरकार 25 हजार रुपए देगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement