MP में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर किया हमला, ASP व दो TI सहित 16 पुलिसकर्मी घायल

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक रैली के दौरान जमकर बवाल हुआ. यहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें एएसपी व दो टीआई समेत 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए. झड़प के दौरान पुलिस पर लाठी-डंडों और पत्थर से हमला किया गया.

Advertisement
पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प. पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प.

रावेंद्र शुक्ला

  • उमरिया,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

मध्यप्रदेश के उमरिया में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लाठी डंडों और पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान हुए बवाल में 16 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए. इनमें उमरिया के एडिशनल एसपी, दो टीआई भी शामिल हैं. तीन की हालत गंभीर बताई जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, उमरिया जिले में 26 सितंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कई मांगों को लेकर रैली के साथ विरोध प्रदर्शन करना तय किया था. पार्टी की मांगों में एक मांग प्रदेश की जनजाति कार्य मंत्री और जिले के मानपुर से विधायक मीना सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार की जांच भी शामिल थी. 

Advertisement

इस विरोध प्रदर्शन के लिए दोपहर तक उमरिया शहर के स्टेशन चौक पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए. इस दौरान उमरिया शहर में रैली निकालकर दुकानों को बंद कराने की मांग की जाने लगी.

पुलिस ने शहर के अंदर जाने से रोका तो हो गया बवाल

दुकानों और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शहर के अंदर जाने से रोका, इसी को लेकर बवाल हो गया. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई.

लाठी और पत्थर से पुलिस पर किया गया हमला

पुलिस फोर्स कम संख्या में थी, जिस पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदर्शनकारियों ने लाठी और पत्थर से हमला बोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों को घेरकर पीटा, जिसमें 16 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. अभी तक पुलिस ने किसी पर भी केस दर्ज नहीं किया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस दौरान फ्लैग मार्च भी निकाला गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement