MP: उज्जैन में अनोखा ऑपरेशन, 80 टांके लगाकर बचाई जहरीले कोबरा की जान

Cobra Snake Surgery: कोबरा सांप बेहद जहरीला और खतरनाक माना जाता है. डॉक्टरों ने इसी वजह से एनेस्थीसिया देने के बाद दो लेयर में टांके लगाए. पहले अंदर के ऑर्गन रिकंस्ट्रक्ट किए गए, फिर बाहर की सिलाई की गई. कुल मिलाकर उसे तकरीबन 80 टांके लगे.

Advertisement
डॉक्टरों ने किया कोबरा का सफल ऑपरेशन.(Photo:ITG) डॉक्टरों ने किया कोबरा का सफल ऑपरेशन.(Photo:ITG)

रवीश पाल सिंह / संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 28 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

गंभीर हालत में पहुंचे कोबरा सांप को 80 टांके लगाकर फिर से जीवन दिया गया. यह बात सुनने में भले ही अविश्वसनीय लगे, लेकिन पूरी तरह सच है. मामला उज्जैन का है, जहां जेसीबी की चपेट में आकर घायल हुए कोबरा सांप की डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर उसकी जान बचाई है.

घटना उज्जैन के विक्रम नगर इंडस्ट्रियल एरिया की है. यहां जेसीबी की चपेट में आने से कोबरा गंभीर रूप से घायल हो गया था. गहरी चोटों की वजह से वह दूर नहीं जा सका और लगातार उसी इलाके में तड़पता रहा.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्प मित्रों को सूचना दी जो उसे उठाकर पशु चिकित्सालय पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी जटिल सर्जरी की. कोबरा प्रजाति का होने से इस सांप को बेहद खतरनाक माना जाता है क्योंकि यह बेहद ही जहरीला होता है. लेकिन उज्जैन के पशु चिकित्सक डॉक्टर मुकेश जैन, रवि राठौर, प्रशांत परिहार और टीम ने हल्के एनेस्थीसिया के बाद कोबरा को बेहद कठिन और जटिल ऑपरेशन को अंजाम दिया.

'आजतक' से बातचीत में सीनियर वेटनरी डॉक्टर मुकेश जैन ने बताया कि सांप पकड़ने वाले ने उन्हें फोन कर नागझिरी क्षेत्र में घायल कोबरा की जानकारी दी थी. पहले तो उन्हें भी लगा कि सांप शायद नहीं बचेगा, क्योंकि अंदरूनी अंग फट चुके थे. दो लेयर में टांके लगाए गए. पहले अंदर के ऑर्गन रिकंस्ट्रक्ट किए, फिर बाहर की सिलाई की गई. एंटीबायोटिक और दर्दनाशक इंजेक्शन दिए गए.

Advertisement

अब कोबरा की हालत काफी बेहतर है. उसने खाना भी लिया है और मूवमेंट भी कर रहा है. सर्जरी के बाद उसकी स्थिति स्थिर है. एक–दो दिन देखरेख में रखने के बाद उसे जंगल में छोड़ा दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement