उज्जैन: बहन ने दोस्त से करवाई बड़े भाई की हत्या, दो लाख रुपए में दी थी सुपारी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक की हत्या उसी की बहन ने दो लाख की सुपारी देकर करवा दी. बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीकर घर में माता-पिता और बहनों के साथ मारपीट करता था. इससे परेशान होकर छोटी बहन ने हत्या का षड्यंत्र रचा. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
बहन ने अपने दोस्त से करवा दी भाई की हत्या. (Representational image) बहन ने अपने दोस्त से करवा दी भाई की हत्या. (Representational image)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शुक्रवार को एक युवक की लाश झाड़ियों में पड़ी मिला थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या उसी की बहन ने सुपारी देकर कराई थी. लाश को पेट्रोल डालकर बहन जलाना चाहती थी.

मगर, कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गई. जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर को ग्राम चिरड़ी थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली थी. मृतक के सिर और गले पर धारदार चीज से वार करके उसकी हत्या की गई थी.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पता चला कि शव के पास एक कार का एक्सीडेंट हुआ था. घटनास्थल पर उस कार के कुछ टुकड़े पड़े थे. इस संबंध में जब गांव के लोगों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि डाबला राजपूत गांव का एक लड़का रात में कार में गया था. 

इसके बाद पुलिस ने कार का पता लगाया. पुलिस जब उस लड़के के घर पहुंची, तो वह घर से गायब था. इसके बाद पुलिस ने उज्जैन के तीन आरोपियों को कस्टडी में लिया और पूछताछ की. इसमें पता चला कि मृतक बैतूल का रहने वाला है और वह साथी के साथ यहां दर्शन करने आया था. यहां उसकी हत्या कर दी गई.

घरवालों से मारपीट करता था, इसलिए करवा दी हत्या

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मृतक शराब पीकर घरवालों के साथ मारपीट करता था. इसी से परेशान होकर उसकी छोटी बहन ने पैसे देकर उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा. दो लाख में बात तय हुई थी। मृतक की बहन ने 55 हजार रुपए एडवांस में हत्यारोपियों को दे दिए थे.

हत्या के बाद शव को पेट्रोल डालकर जलाने की तैयारी थी, ताकि लाश की शिनाख्त न हो सके. मगर, कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण आरोपी झाड़ियों में शव को फेंककर भाग गए थे. 

एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया, "उज्जैन पुलिस ने इस मामले की छानबीन कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से विधिवत रूप से उनको रिमांड पर लिया जाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement