उज्जैन पुलिस का सख्त मैसेज... बुलेट के पटाखे वाले साइलेंसरों पर चलवा दिया रोडरोलर

Ujjain News: पुलिस ने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि ऐसे साइलेंसर लगाकर वे शहर में बेखौफ नहीं घूम सकते. पुलिस ने पहले भी ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर कार्रवाई की है. कुछ मामलों में वाहन चालकों को उनके साइलेंसर की तेज आवाज सुनाकर अनूठी सजा दी गई. जब्त साइलेंसरों के साथ-साथ पुलिस ने जुर्माने की राशि भी वसूली.  

Advertisement
30 से ज्यादा साइलेंर नष्ट.(Photo:Screengrab) 30 से ज्यादा साइलेंर नष्ट.(Photo:Screengrab)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अपने वाहनों से कर्कश ध्वनि फैलाकर ध्वनि प्रदूषण और सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर उज्जैन पुलिस ने फिर सख्ती दिखाई. टॉवर इलाके में पुलिस ने 5 लाख रुपए से अधिक कीमत के 30 से ज्यादा मोडिफाइड साइलेंसरों पर रोडरोलर चलवाकर उन्हें नष्ट किया. इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने संदेश दिया कि नियमों के खिलाफ कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और ऐसे कृत्यों पर सख्त कार्रवाई होगी. 

Advertisement

दरअसल, शहर में तेज आवाज वाले साइलेंसरों से लोगों को परेशान करने, तेज रफ्तार से वाहन चलाकर पटाखे जैसी आवाज निकालने और राहगीरों को परेशानी में डालने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

लंबे समय से चल रही इस कार्रवाई में पुलिस ने ऐसी बाइकों, खासकर बुलेट में लगे मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाए और वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया. जब्त किए गए साइलेंसरों को टॉवर चौक पर जनता के सामने नष्ट कर पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि उज्जैन ट्रैफिक पुलिस शहर में यातायात नियम तोड़ने वालों, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों और गैर-मानक साइलेंसरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 

करीब 5 लाख रुपए कीमत के 30 साइलेंसरों को सार्वजनिक स्थान पर नष्ट किया गया, ताकि समाज को यह संदेश जाए कि ऐसी चीजें वैध नहीं हैं और इन पर पुलिस कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई करती है. पिछले कुछ समय से लगातार कार्रवाई चल रही है और भविष्य में भी अलग-अलग तरह की कार्रवाइयां नियोजित हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement