डोरेमॉन को उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन करते दिखाया, AI वीडियो पर भड़का विवाद, इंस्टाग्राम यूजर पर होगी FIR

उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को लेकर एक AI जनरेटेड वीडियो बनाने से विवाद गहरा गया है. वीडियो में एक गार्ड को गर्भगृह के बाहर जूते पहने, 250 रुपए के पास को स्टॉल पर बेचते और कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन को गर्भगृह के अंदर दर्शन करते दिखाया गया है.

Advertisement
गर्भगृह के बाहर गार्ड को जूते पहने दिखाया.(Photo:Screengrab) गर्भगृह के बाहर गार्ड को जूते पहने दिखाया.(Photo:Screengrab)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आस्था और मर्यादा से खिलवाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है. किसी अज्ञात यूजर ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग करके मंदिर के गर्भ गृह और परिसर का एक आपत्तिजनक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन को महाकाल दर्शन करते हुए दिखाया गया है. एआई तकनीक से महाकालेश्वर का गर्भ गृह दिखाया गया है, जहां एक सुरक्षाकर्मी को जूते पहने हुए दर्शाया गया है.

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है कि सुरक्षाकर्मी डोरेमॉन को यह कहकर रोक रहा है, "यहां अंदर जाने के लिए गैजेट नहीं, वीआईपी पास लगता है."

यूजर ने आपत्तिजनक क्लिप में मंदिर के बाहर स्टॉल लगाकर ₹250 के पास बेचते हुए भी दर्शाया है. डोरेमॉन को पास खरीदने के बाद गर्भ गृह में दर्शन करते और साधु के साथ नाचते हुए दिखाया गया है. 

वीडियो वायरल होते ही महाकाल मंदिर प्रबंध समिति तत्काल एक्शन में आई. मंदिर समिति ने इसे आस्था और मर्यादा का मज़ाक बताते हुए महाकाल थाना पुलिस को पत्र लिखकर यूजर और वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.

मंदिर प्रशासक ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं का केंद्र महाकाल मंदिर की छवि खराब करने वाला है और ऐसे AI जनरेटेड भ्रामक वीडियो बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती जांच में वीडियो पूरी तरह से एआई जनरेटेड पाया गया है. 

Advertisement

मंदिर समिति ने साफ किया है कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत अपराध की श्रेणी में आता है और जिम्मेदार यूजर पर जल्द ही सख्त और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement