उज्जैन में हेरिटेज होटल बुकिंग के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी, फर्जी वेबसाइट और QR कोड से ली रकम

उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल के नाम पर ठगों ने फर्जी वेबसाइट और क्यूआर कोड से श्रद्धालुओं से एडवांस बुकिंग की रकम ठग ली. अब तक छह लाख रुपये की ठगी की वारदात सामने आई है. होटल प्रबंधन और दो पर्यटकों ने महाकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस वेबसाइट और खातों की जांच कर रही है.

Advertisement
सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल के नाम पर ठगी (Photo: Screengrab) सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल के नाम पर ठगी (Photo: Screengrab)

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 19 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

उज्जैन के महाकाल मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ एक और ठगी का मामला सामने आया है. इस बार ठगों ने सम्राट विक्रमादित्य हेरिटेज होटल के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों से एडवांस रकम वसूली. ठगों ने वेबसाइट पर क्यूआर कोड भी डाला और व्हाट्सएप पर चैट करके बुकिंग राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवाई.

गुरुवार को एक पर्यटक होटल पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम से कोई रूम बुकिंग ही नहीं हुई है. इसके बाद होटल प्रबंधन ने महाकाल थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक, पिछले ढाई माह में छह से सात पर्यटक इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं. अब तक पांच से छह लाख रुपये की ठगी हो चुकी है.

Advertisement

श्रद्धालुओं के साथ ठगी

महाकाल थाना पुलिस ने दो पर्यटकों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देशमुख ने बताया कि होटल की फर्जी वेबसाइट बनाई गई थी. फिलहाल दो कंप्लेंट्स आए हैं और जांच जारी है. वेबसाइट की तकनीकी डिटेल और खातों की जानकारी निकाली जा रही है ताकि अपराधियों पर कार्रवाई हो सके.

वेबसाइट पर डाला क्यूआर कोड

बता दें कि इससे पहले भी महाकाल मंदिर भक्त निवास और अन्य धर्मशालाओं के नाम पर कई बार ऑनलाइन ठगी हो चुकी है. करीब दो महीने पहले पुलिस ने ऐसी सात फर्जी वेबसाइट बंद करवाई थीं. इसके अलावा दर्शन कराने के नाम पर भी श्रद्धालुओं से ठगी के मामले दर्ज हैं

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement