उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग, दूर से दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार - Video

उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई. यह आग शंख द्वार के पास एक कार्यालय की बेटरियों में लगी है. आग इतनी भयानक है कि दूर से ही काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है.

Advertisement
उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी भीषण आग उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी भीषण आग

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लग गई. यह आग शंख द्वार के पास एक कार्यालय की बेटरियों में लगी है. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है. आग इतनी भयानक है कि दूर से ही काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. इस घटना से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी आग, दिखा भयकंर धुएं का गुबार; Video

फिलहाल घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं हैं. आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मंदिर परिसर में आग लगने की घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमे देखा जा सकता है कि धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. 

मंदिर परिसर में काम करने वाले स्टाफ ने बताया कि दोपहर में अचानक से शंख द्वार के पास एक कार्यालय में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिससे आग भड़क गई. जब तक मंदिर परिसर के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया था. आग की भीषणता को देखते हुए तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. 

Advertisement

फिलहाल सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है. मौके पर संबंधित थाने की पुलिस भी पहुंच गई है. आग लगने के चलते मंदिर परिसर में अभी श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. आग बुझाने में मंदिर स्टाफ की भी मदद ली जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement