Ujjain बीजेपी नेता मर्डर केस... आरोपियों के घर पर चला Bulldozer, पुलिस ने कही ये बात

बीते दिनों उज्जैन में भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पाया गया कि इनके द्वारा अतिक्रमण किया गया था.

Advertisement
उज्जैन हत्याकांड में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर. उज्जैन हत्याकांड में आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर.

संदीप कुलश्रेष्ठ

  • उज्जैन ,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 26-27 जनवरी की दरम्यानी रात भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को उनके मकान पर बुलडोजर चला. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही. साथ ही कई अफसर भी मौजूद रहे. मामले में अन्य आरोपी की संपत्ति का आकलन कर उस पर भी कार्रवाई होनी है. 

Advertisement

बताते चलें कि रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या के दूसरे दिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से चोरी की गई सामग्री भी मिली थी. आरोपी चोरी करने के लिए उनके घर में घुसे थे. पकड़े जाने पर हत्याकांड को अंजाम दिया था. 

एसपी उज्जैन सचिन शर्मा ने बताया कि थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम पिपलोदा खुर्द द्वारकाधीश में हत्याकांड हुआ था. इसमें बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या की गई थी. जो आरोपी गिरफ्तार हुए थे, उनकी संपत्तियों की जांच की गई. इस दौरान अतिक्रमण पाया गया. इस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement