महाराष्ट्र में बांस काट रहे MP के 2 मजदूरों पर बाघ का हमला, मौत; बफर जोन में काम रुका

MP News: महाराष्ट्र के बफर जोन में बांस काटने के काम में लगे दो मजदूरों पर बाघों ने अलग-अलग हमलों में मौत के घाट उतार दिया. मृतक मजदूर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

Advertisement
ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व की घटना.(File Photo:ITG) ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व की घटना.(File Photo:ITG)

aajtak.in

  • चंद्रपुर,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बांस काटने का काम कर रहे दो मजदूरों की अलग-अलग बाघों के हमले में मौत हो गई. घटनाएं शनिवार शाम को ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR) के बफर जोन में हुईं. 

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के शैसावी गांव के रहने वाले बुधसिंह श्यामलाल मडावी (41) की चंद्रपुर फॉरेस्ट रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 381 में बाघ के हमले में मौत हो गई.

Advertisement

मध्य प्रदेश के ही सरी इलाके के प्रेमसिंह उडे (55) की कंपार्टमेंट नंबर 357 में मौत हो गई. दोनों मृतकों के परिजनों को शुरुआती मुआवजा दे दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से और बाघों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस और वन विभाग ने बफर जोन में बांस काटने के काम को अस्थायी रूप से रोक दिया है. क्षेत्र के अन्य मजदूरों और आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement