भोपाल: तेज रफ्तार जीप ने दो मोटरसाइकिलों को रौंदा, 2 लोगों की मौत

MP News: भोपाल पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया है.

Advertisement
भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा.(Photo:AI) भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा.(Photo:AI)

aajtak.in

  • भोपाल ,
  • 21 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तेज रफ्तार वाहन ने दो जिंदगियां लील लीं और कई अन्य को घायल कर दिया. रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात अरवलिया मोड़ के पास एक जीप और दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर से यह हादसा हुआ. 

ईंटखेड़ी थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि तेज रफ्तार जीप ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. इस टक्कर में सड़क पर खड़े दो अन्य लोग घायल हो गए. इसके बाद जीप एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके सवार की भी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मृतकों की पहचान मुख्तार (40) और गनी (60) के रूप में हुई है. ये दोनों अरवलिया इलाके के ही निवासी थे. घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जीप चालक फरार, तलाश जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है और दुर्घटनाग्रस्त जीप की पहचान के आधार पर जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement