हाई स्पीड ड्राइविंग के साथ स्नैपचैट पर चैटिंग... नदी में जा समाई कार, 2 दोस्तों की मौत; तीसरा कांच फोड़कर बाहर निकला

MP News: विनीत ड्राइव करते हुए स्नैपचैट चला रहा. कार की रफ्तार बेहद तेज़ थी, लेकिन तभी कोलार सिक्स लेन पर इनायतपुर के पास केरवा नदी के पुल से ठीक पहले तीखा मोड़ होने की वजह से विनीत कार पर काबू नहीं कर पाया और कार पुल से नीचे नदी में गिर गई.

Advertisement
नदी में गिरी कार. नदी में गिरी कार.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में तेज़ रफ्तार में ड्राइव करते हुए स्नैपचैट चलाना जानलेवा साबित हुआ. तेज़ रफ्तार कार रात के समय करीब 50 फ़ीट नीचे नदी में गिर गई, जिसमें 2 दोस्तों की मौत हो गई. जबकि एक दोस्त घायल हो गया है. घटना कोलार सिक्स लेन की है. 

कोलार पुलिस के मुताबिक, कार में 25 साल का पलाश गायकवाड़, 22 साल का विनीत और 24 साल का पीयूष गजभिए ड्राइव पर गए थे. कार विनीत चला रहा था.

Advertisement

घायल पीयूष ने बताया कि विनीत ड्राइव करते हुए स्नैपचैट चला रहा. कार की रफ्तार बेहद तेज़ थी, लेकिन तभी कोलार सिक्स लेन पर इनायतपुर के पास केरवा नदी के पुल से ठीक पहले तीखा मोड़ होने की वजह से विनीत कार पर काबू नहीं कर पाया और कार पुल से नीचे नदी में गिर गई. नदी में गिरते ही कार के दरवाज़े लॉक हो गए, जिसके चलते विनीत और पलाश बाहर नहीं निकल सके. जबकि पियूष कांच तोड़कर बाहर निकल आया और पुल पर आकर लोगों को हादसे की जानकारी दी. 

मौके पर पुलिस ने आकर कार के कांच तोड़कर विनीत और पलाश के शवों को बाहर निकाला और हमीदिया अस्पताल भेज दिया. घटना में घायल पीयूष का फ़िलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement