MP के इंदौर में फिर लौटा कोरोना: 2 नए मरीज मिले, एक महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

अरबिंदो अस्पताल के डॉ. मोहक भंडारी ने बताया कि मृतक महिला कोविड के साथ-साथ किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं, कोरोना पीड़ित युवक का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में लंबे समय बाद कोरोना वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है. शहर में दो नए COVID-19 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि देवास के रहने वाले दूसरे मरीज का इलाज जारी है. 

बताया गया कि कोविड पॉजिटिव पाई गई महिला किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण उसकी मृत्यु हो गई.

Advertisement

उधर, जैसे ही मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने तत्काल देवास स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया. फिलहाल कोरोना पीड़ित युवक को अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. 

कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. देवास में जानकारी भेजी गई है. युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है, और उनके सैंपल लिए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. 

कलेक्टर ने की पुष्टि, घबराने की जरूरत नहीं
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने दोनों मरीजों के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतक महिला को किडनी की बीमारी थी, और उसके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. कलेक्टर ने कहा, “दोनों मरीजों के परिजनों को आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं, और उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री की जांच की जा रही है. शहरवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है, और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.”

Advertisement

अस्पताल का बयान
अरबिंदो अस्पताल के डॉ. मोहक भंडारी ने बताया कि मृतक महिला कोविड के साथ-साथ किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई. युवक का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर है.

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने देवास स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें युवक के परिवार और अन्य संपर्कों के सैंपल लेने की तैयारी में हैं. इस घटना ने प्रशासन  को एक बार फिर सतर्क कर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement