पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर टूर पर संकट, MP-CG के पर्यटक करा रहे धड़ाधड़ करवा रहे बुकिंग कैंसिल

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पर्यटकों में फैले डर ने कश्मीर की आर्थिक रीढ़ को झकझोर दिया है. स्थानीय निवासियों और ट्रैवल एजेंट्स को उम्मीद है कि स्थिति जल्द सामान्य होगी, लेकिन अभी पर्यटन उद्योग पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.

Advertisement
TAAI मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन. TAAI मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन.

रवीश पाल सिंह

  • इंदौर ,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने कश्मीर के पर्यटन उद्योग को गहरी चोट पहुंचाई है. इस हमले के बाद मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के पर्यटक डर के माहौल में अपनी कश्मीर यात्रा रद्द कर रहे हैं. ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) ने बताया कि हमले के बाद से ट्रैवल एजेंटों के पास बुकिंग रद्द करने और फ्लाइट रिशेड्यूल करने के लिए फोन कॉल की बाढ़ आ गई है.

Advertisement

aajtak से खास बातचीत में TAAI के मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चैप्टर चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन जादौन ने कहा, हमले के बाद से अब तक 80 से 100 लोगों ने कश्मीर टूर रद्द करवाए हैं और यह संख्या अभी और बढ़ेगी. इस साल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बुक हुए कुल टूर में से 50% केवल कश्मीर के थे, लेकिन अब ये धड़ाधड़ रद्द हो रहे हैं.  

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मौजूद कई पर्यटक भी अपनी फ्लाइट्स रिशेड्यूल करवाने के लिए लगातार संपर्क कर रहे हैं. जादौन ने चिंता जताई कि पिछले 2-3 साल से तेजी से बढ़ रहे कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर इस हमले का बहुत बुरा असर पड़ने वाला है.

TAAI ने बताया, “आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश के अधिकांश पर्यटक अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा को निर्धारित समय से पहले समाप्त करना चाहते हैं और जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं.” 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मंगलवार रात से ट्रैवल एजेंटों के पास पर्यटकों के फोन कॉल की बाढ़ आ गई है. आने वाले दिनों और हफ्तों में कश्मीर जाने की योजना बनाने वाले मध्य प्रदेश के कई निवासी भी अपनी बुकिंग रद्द कर रहे हैं. TAAI की जम्मू-कश्मीर इकाई प्रभावित पर्यटकों की यात्रा और होटल ठहरने की व्यवस्था करके उनकी सहायता कर रही है.

हमले में 28 पर्यटकों की मौत और करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जिसने देशभर में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. कश्मीर का पर्यटन उद्योग, जो 12,000 करोड़ रुपए का है और 2.5 लाख लोगों को रोजगार देता है, इस हमले से गहरे संकट में आ गया है. 

ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, अगले 4-5 महीनों की बुकिंग रद्द होने से होटल और ट्रैवल उद्योग को भारी नुकसान होने की आशंका है.

उधर, केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने और आतंकियों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक की, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement