MP के खरगोन में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, तीन लोगों की मौत

MP News: खरगोन जिले में एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, इससे ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
MP के खरगोन में मिनी ट्रक हुआ हादसे का शिकार. (Representational image) MP के खरगोन में मिनी ट्रक हुआ हादसे का शिकार. (Representational image)

aajtak.in

  • खरगोन,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक मिनी ट्रक के 100 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि अभी तक मरने वालों की शिनाख्त नहीं की जा रही है. उनके बारे में पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात मंडलेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामघाट के पास हुई है.. मंडलेश्वर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि लोहे के पाइप और अन्य सामान लेकर जा रहे मिनी ट्रक के चालक ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद मिनी ट्रक गहरी खाई में गिर गया.

Advertisement

ट्रक के खाई में गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के वक्त ट्रक में जो लोग सवार थे, उनके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है.

अभी तक मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त

जब आसपास के ग्रामीणों ने ट्रक को देखा तो तुरंत हादसे की सूचना पुलिस अफसरों को दी. सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. वहीं जब तक लोग मदद के लिए वहां पहुंचे, तब तक ट्रक में सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं. (एजेंसी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement