शातिर चोर ने दिखाई हाथ की सफाई, कस्टमर बनकर आया और इस तरह चुरा ले गया जेवरात

MP News: बड़ी ही चालाकी के साथ चोर ने कुछ सामान हाथ में लिया और जेब में रख लिया. जब रात में दुकानदार ने अपना सामान मिलाया तो उसमें से दो सोने की चेन गायब थी. सुबह उसने सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसे समझ में आ गया कि ग्राहक बनकर आए दो लोगों में से एक ने यह सोने की चैन चुराई है.

Advertisement
CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर. CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर.

राजेश भाटिया

  • बैतूल ,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल में शातिर चोर ने हाथ की सफाई दिखाते हुए सोने के जेवर पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरा मामला दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दुकान मालिक ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

बैतूल के बैतूल बाजार में शनिवार को सचिन ज्वेलर्स पर दो लोग सोने का लॉकेट खरीदने आये थे. इनमें से एक काली जैकेट पहने और सिर पर टोपी लगाए हुए था. वह काउंटर पर दुकान मालिक के हाथ में रखे जेवर के डिब्बो में सोने के जेवर देख रहा था. इसी दौरान उसने दुकान मालिक को बातों में उलझा कर रखा था.  देखें CCTV फुटेज:-

Advertisement

इस बीच, बड़ी ही चालाकी के साथ चोर ने कुछ सामान हाथ में लिया और जेब में रख लिया. जब रात में दुकानदार ने अपना सामान मिलाया तो उसमें से दो सोने की चेन गायब थी. सुबह उसने सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसे समझ में आ गया कि ग्राहक बनकर आए दो लोगों में से एक ने यह सोने की चैन चुराई है. देखें CCTV फुटेज:-

ज्वेलर्स संचालक इस मामले की शिकायत बैतूल बाजार पुलिस को की है. बताया कि लगभग 70 हजार रुपये के सोने के जेवर चोरी हो गए हैं. संचालक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए हैं पुलिस अज्ञात चोर की तलाश कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement