MP: हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्यों की 24 मई तक मिली रिमांड, कोर्ट ने 6 अन्य को भेजा जेल

मध्य प्रदेश में एटीएस ने हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के 16 लोगों को अरेस्ट किया था. इन सभी को आज भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इनमें से दस संदिग्धों को कोर्ट ने 24 मई तक एटीएस को फिर से रिमांड पर सौंप दिया है. वहीं, 6 संदिग्धों की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
24 मई तक एमपी एटीएस की हिरासत में भेजे गए 10 संदिग्ध. 24 मई तक एमपी एटीएस की हिरासत में भेजे गए 10 संदिग्ध.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

कट्टरपंथी आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) के 16 संदिग्ध आतंकियों को शुक्रवार को भोपाल कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया. इनमे से 10 संदिग्धों को कोर्ट ने 24 मई तक एटीएस को फिर से रिमांड पर सौंप दिया है. वहीं, 6 की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.

दरअसल, भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलंगाना से गिरफ्तार किए गए 16 संदिग्ध आतंकियों को अपर सत्र न्यायाधीश रघुवीर पटेल की कोर्ट में पेश में किया गया. इस दौरान एटीएस ने सभी तथ्यों को सामने रखा. साथ ही पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी. एटीएस की मांग पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 संदिग्धों की रिमांड को 24 मई तक बढ़ा दिया. 

Advertisement

बचाव पक्ष ने किया रिमांड का विरोध 

बचाव पक्ष 24 मई तक बढ़ाई गई रिमांड का विरोध करते भोपाल कोर्ट में हुए नजर आया. बचाव पक्ष का कहना था कि 10 दिनों की रिमांड में एटीएस कोई मजबूत तथ्य नहीं ला पाई है. इसके चलते फिर से रिमांड पर सौंपना उचित नहीं है.

अलग-अलग जगहों से हुए थे गिरफ्तार 

बता दें कि 9 मई को मध्य प्रदेश एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश और तेलंगाना से 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया था. इसमें भोपाल से 10, छिंदवाड़ा से एक और तेलंगाना से 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था.

देश विरोधी कई दस्तावेज हुए थे बरामद  

इनके पास से हिज्ब-उत-तहरीर के देश विरोधी कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं. आरोपियों में से तीन लड़के पहले हिंदू थे, लेकिन बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया था.

Advertisement

यही नहीं, उन्होंने अन्य हिंदू युवतियों को भी इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया और उनसे शादी कर ली. इनमें से भोपाल से सटे बैरसिया का रहने वाला सलीम उर्फ सौरभ भी है. बताया जा रहा है कि जाकिर नाइक के वीडियो देखकर सौरभ का ब्रेन वॉश हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement