छात्रा ने बात करना बंद किया तो क्लासमेट ने कर दी हत्या... MP के धार में दिल दहला देने वाली वारदात

मध्य प्रदेश के धार जिले में 17 साल की छात्रा की उसके क्लासमेट ने बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र इस बात से नाराज था कि छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी थी. इसी रंजिश में उसने किशोरी को खेत में बुलाकर धारदार हथियार से जान ले ली. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement
12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या. (Representational image) 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की हत्या. (Representational image)

aajtak.in

  • धार,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 17 वर्षीय किशोरी की उसके ही सहपाठी ने हत्या कर दी. इस घटना का कारण बेहद चौंकाने वाला है. छात्रा ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी, इसी से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दे डाला. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

एजेंसी के अनुसार, यह घटना धार के उमरबन थाना क्षेत्र की है, जो जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. शनिवार को एक खेत से 12वीं की छात्रा का शव बरामद किया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP के बाराबंकी में फार्मासिस्ट की हत्या... जमीनी विवाद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर ले ली जान

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का एक सहपाठी उसे लगातार परेशान कर रहा था. जब पुलिस ने उस छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह इस बात से आहत था कि लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया था. इसी नाराजगी में उसने लड़की को खेत में मिलने के लिए बुलाया और वहां धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फारेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है. आगे की कानूनी कार्रवाई फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement