'हिट-एंड-रन' पर स्ट्राइक से तंग हुई जिंदगी: बस स्टैंड पर फंसा परिवार, 6 साल के बच्चों ने ठंड में गुजारी रात, भूख लगी तो सेव-परमल खाए

Truck Drivers Protest: मध्य प्रदेश के खरगोन बस स्टैंड पर 6 साल के बच्चों के साथ में दोनों महिलाएं ठंड में रातभर बस स्टैंड के पास एक दुकान के बाहर बैठी रहीं. अब सुबह से बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही हैं. न तो वह अपने कस्बे देवल लौट पा रही हैं और न ही इंदौर जाने के लिए उन्हें कोई साधन मिल रहा है.  

Advertisement
खरगोन बस स्टैंड पर वाहन के इंतजार में बैठी महिलाएं. खरगोन बस स्टैंड पर वाहन के इंतजार में बैठी महिलाएं.

उमेश रेवलिया

  • खरगोन ,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

'हिट-एंड-रन' हादसों के मामलों के संबंध में नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ वाहन चालक प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के खरगोन में गुस्सा आए ट्रक चालकों ने खंडवा-वडोदरा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम किया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं. उधर, टैंकर और ट्रकों के पहिए थमने से खरगोन में पेट्रोल का अकाल पड़ गया. किल्लत होने से पुलिस के साए में पंपों पर बारी-बारी से पेट्रोल का वितरण हुआ. वहीं, अन्य पंपों पर तेल ही खत्म हो गया.  

Advertisement

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर देवल निवासी कमला बाई अपनी बहन नीलाबाई के साथ बस स्टैंड पर फंसी रह गई हैं. सोमवार को वह इंदौर जाने के लिए निकली थीं. 6 साल के बच्चों के साथ में दोनों महिलाएं ठंड में रात भर बस स्टैंड के पास एक दुकान के बाहर बैठी रहीं. अब सुबह से बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही हैं. न तो वह अपने कस्बे देवल लौट पा रही हैं और न ही इंदौर जाने के लिए उन्हें कोई साधन मिल रहा है.  

बुजुर्ग कमलाबाई ने कहा, हम कल से परेशान हो रहे हैं. भूखे-प्यासे हैं. हम चार लोग हैं और एक बच्चा साथ में है. यहां बस स्टैंड पर डर लग तो हम दूसरे स्थान पर ओटाले पर सोए थे. पैसा रखकर नहीं चले तो खाना ही नहीं मिला, फिर सेव-परमल लेकर खा लिया. हम परसों के दिन आए थे तब बसें चालू थीं. फिर कल अचानक बंद हो गईं. हमको क्या मालूम कि ऐसे हड़ताल हो जाएगी.

Advertisement

बाइक से एग्जाम देने जाएंगे इंदौर 
- बैंक क्लर्क के एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट अजय पटेल का कहना है कि शहर के कई पेट्रोल पंपों पर गया. वहां पेट्रोल नहीं मिला. अब एक ही पंप पर सुबह 5 बजे से लाइन में लगे हैं. बुधवार को एग्जाम देने इंदौर जाना है और साधन नहीं मिलने के कारण पेट्रोल पंप पर पेट्रोल बाइक में भराने आए हैं. बाइक से ही कल इंदौर में एग्जाम देने जाएंगे.  

- ट्रक चालक आवेश का कहना है जिस तरह से संसद में कानून लाकर हम चालकों को मुसीबत में ला दिया. हम लोगों के खिलाफ जिस तरह से डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया है, उसके खिलाफ हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी को लेकर पूरे देश में ड्राइवर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. ड्राइवर लोगों से कह रहे हैं कि इस तरह का जो कानून लेकर आए हैं, इसका हम विरोध कर रहे हैं.
 
- महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे ट्रक चालक मंगल ने कहा, हड़ताल चल रही है. गाड़ी रोकना पड़ती है. सब ड्राइवर्स की ड्राइवर एकता जिंदाबाद. हमारे लिए कानून बना है, इसका विरोध कर रहे हैं और हम इसका समर्थन करते हैं. 10 साल की सजा और सात लाख जुर्माना यह सही नहीं है. 
 
- सरकारी कर्मचारी जितेंद्र गुप्ता का कहना है, सुबह से सारे काम छोड़कर 2 घंटे से लाइन में लगे हैं. सभी पेट्रोल पंप घूम लिए हैं. सिर्फ पुलिस लाइन वाले पेट्रोल पंप पर पेट्रोल मिल रहा है. कोई भी कानून आता है तो लोग विरोध करते हैं. लेकिन सरकार को ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालकों से बात करनी चाहिए और इसका निराकरण करना चाहिए.    

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement