आवारा कुत्तों के हमले में 5 साल की मासूम बच्ची की मौत, मध्य प्रदेश के खरगोन की घटना

आवारा कुत्तों के हमले में मध्य प्रदेश की एक मासूम की जान चली गई. आवारा कुत्तों के हमले में पांच साल की अबोध बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायलावस्था में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
कुत्तों के हमले में घायल बच्ची की मौत कुत्तों के हमले में घायल बच्ची की मौत

उमेश रेवलिया

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

आवारा कुत्तों के हमले में मध्य प्रदेश की एक मासूम की जान चली गई. आवारा कुत्तों के हमले में पांच साल की अबोध बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायलावस्था में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की है.

जानकारी के मुताबिक खरगोन जिले के बेड़िया थाना क्षेत्र के बकावां गांव में 21 अक्टूबर की शाम पांच साल की बच्ची पास ही स्थित एक दुकान पर कोई सामान खरीदने गई थी. उसी समय आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले के बाद बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और आवारा कुत्तों को भगाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

Advertisement

पांच साल की मासूम के शरीर को कुत्तों ने कई जगह से नोच लिया था. घटना की जानकारी लोगों ने बच्ची के परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. परिजन बच्ची को उपचार के लिए तत्काल बेदिया स्थित सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

आनन-फानन में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया. उपचार के दौरान गंभीर रूप से जख्मी बच्ची ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि बच्ची के गले और शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे. घटना के समय बच्ची के पिता किसी कार्य से बाहर गए हुए थे. बच्ची के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के हमले के मामले बढ़ गए हैं. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. गाजियाबाद में एक कुत्ते के हमले में सातवीं कक्षा की छात्रा घायल हो गई थी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

Advertisement

(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement