मध्य प्रदेश में धार्मिक गाना बजाने को लेकर दो समुदायों में पथराव, 15 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में धार्मिक गाना बजाए जाने को लेकर दो समुदायों के बीच पथराव हो गया जिसमें 15 लोग घायल हो गए. एक ई रिक्शा चालक और उसके दोस्तों पर दूसरे समुदाय के लोगों को पीटने का आरोप है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आंसू गैसे के गोले दागकर स्थिति को नियंत्रित किया. इस मामले में पुलिस ने 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
घटनास्थल पर पुलिस तैनात. घटनास्थल पर पुलिस तैनात.

हिमांशु पुरोहित

  • सागर,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर में रंग पंचमी की रात सदर इलाके में धार्मिक गाना बजाने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए. इसकी वजह से यहां पर तनाव जैसी स्थिति बन गई. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव की गई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आंसू गोले दागे और लाठियां चलाई. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

घटना सदर के 12 मुहाल की है. आरोप है कि धार्मिक गाना बजाने को लेकर ई रिक्शा चालक और उसके दोस्त पर एक समुदाय की भीड़ ने पिटाई की. बीच बचाव करने पहुंची भीड़ में से एक युवक पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया. इसके बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ. वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इसके बाद शहर के चार थानों की पुलिस, वज्र वाहन, रिजर्व पुलिस थाना प्रभारी, एडिशनल एसपी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अमरावती में ध्वज लगाने को लेकर दो गुट आमने-सामने, पुलिस ने हस्तक्षेप कर शांत कराया माहौल

'आरोपियों के खिलाफ FIR और घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग'

फिर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने 10 से 12 राउंड आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां चलाईं. भारी पुलिस बल मौके पर देर रात तक मौजूद रहा. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है. वहीं, भाजपा, कांग्रेस नेता और हिंदू संगठन से जुड़े लोग कैंट थाने पहुंचे. ई-रिक्शा चालक और युवक पर चाकू से हमला और पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे.

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. स्थिति कंट्रोल में है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा थाने में एफआईआर दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. इस इलाके में पुलिस ने किसी भी प्रकार की सभा होने पर रोक लगा दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement