मदरसे में नकली नोटों का 'जखीरा'... इमाम के कमरे में पहुंची पुलिस तो फटी रही गईं आंखें 

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पईठिया गांव स्थित एक मदरसे से पुलिस ने 19 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए. यह कार्रवाई महाराष्ट्र के मालेगांव में इमाम जुबैर अंसारी की गिरफ्तारी के बाद की गई, जिसके पास से 10 लाख के फर्जी नोट मिले थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिसमें बड़े नेटवर्क की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
मदरसे में नकली नोट बरामद. (Photo: Representational) मदरसे में नकली नोट बरामद. (Photo: Representational)

जय नागड़ा

  • खंडवा ,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पईठिया गांव स्थित एक मदरसे से 19 लाख रुपये की फर्जी करेंसी बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई तब की, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर नकली नोटों के बंडल दिखाए जा रहे थे. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मदरसे से बरामद नकली नोट उस कमरे से मिले हैं जो वहीं के इमाम जुबैर अंसारी का था. वही जुबैर अंसारी जिसे महाराष्ट्र के मालेगांव में शुक्रवार को 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

 पुलिस ने दबिश दी मदरसे में

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ युवक बड़ी मात्रा में नोटों के बंडल के साथ नजर आ रहे थे. यह वीडियो जब खंडवा पुलिस तक पहुंचा, तो अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि वीडियो पईठिया गांव के एक मदरसे का है. पुलिस टीम ने देर रात वहां छापा मारा और इमाम के कमरे से बड़ी मात्रा में नकली नोटों के बंडल बरामद किए. फिलहाल बरामद नोटों की कुल कीमत लगभग 19 लाख रुपये आंकी गई है. 

गिरफ्तार इमाम से जुड़ा खंडवा का लिंक

न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक खंडवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र तराणेकर ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने मालेगांव में दो युवकों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से 10 लाख रुपये के नकली नोट मिले थे. पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पईठिया गांव का रहने वाला है और एक मदरसे में इमाम है. जब यह जानकारी खंडवा पुलिस तक पहुंची, तो स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मदरसे में छापा मारा. छापेमारी के दौरान इमाम जुबैर अंसारी के कमरे से कई गड्डियां नकली नोटों की मिलीं.

Advertisement

पुलिस की जांच में कई अहम खुलासे

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला केवल स्थानीय स्तर का नहीं है, बल्कि यह नकली नोटों के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की पुलिस अब संयुक्त रूप से जांच कर रही है कि यह गिरोह कहां से नकली नोट छापता था और किन-किन राज्यों में इन्हें सप्लाई की जाती थी. सूत्रों का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये कई बन्डल में अलग-अलग पैसे थे . इनमें से कई नोट इतने असली जैसे थे कि आम व्यक्ति के लिए पहचानना मुश्किल था.

जांच कई दिशा में 

एएसपी महेंद्र तराणेकर ने बताया कि हमने मदरसे से नकली नोट बरामद किए हैं. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र पुलिस से भी संपर्क में हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में कुछ बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनका इस्तेमाल संदिग्धों द्वारा धन के लेन-देन के लिए किया जा रहा था.

गांव में मचा हड़कंप, लोगों में दहशत का माहौल

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पईठिया गांव में हड़कंप मच गया है. मदरसे से नकली नोटों की बरामदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.  गांव के एक बुजुर्ग ने कहा कि हम इस बात से सदमे में हैं. मदरसे में बच्चे पढ़ने आते हैं, अगर वहां ऐसा काम हो रहा था तो यह बहुत शर्मनाक है. पुलिस को पूरी जांच करनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement