शिवपुरी कलेक्टर दफ्तर में फूटा दिव्यांग का दर्द... हाथ वाली ट्राई साइकिल लेने से किया इनकार, सिंधिया से मांगी मदद

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक दिव्यांग ट्राई साइकिल को लेकर भड़क गया और स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लेकर न्याय की गुहार लगाने लगा.

Advertisement
कलेक्ट्रेट में दिव्यांग अशफाक खान का हाई-वोल्टेज ड्रामा.(Photo:Screengrab) कलेक्ट्रेट में दिव्यांग अशफाक खान का हाई-वोल्टेज ड्रामा.(Photo:Screengrab)

मनोज भार्गव

  • शिवपुरी,
  • 23 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

शिवपुरी कलेक्ट्रेट में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर अफसरों के सामने ही बिफर पड़ा. 2 साल से ट्राई साइकिल के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे इस युवक ने अब सीधे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से न्याय की गुहार लगाई है. युवक को जब हाथ से चलने वाली साइकिल ऑफर की गई, तो उसने इसे लेने से मना कर दिया.

Advertisement

शहर के वार्ड नंबर-22 नीलगढ़ चौराहे के पास अशफाक खान का कहना है कि वह शारीरिक रूप से अक्षम है और हाथ से साइकिल चलाना उसके लिए बेहद कठिन है.

उसका तर्क है कि अगर उसे बैटरी वाली साइकिल मिल जाए, तो वह छोटा-मोटा सामान बेचकर या अन्य रोजगार कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेगा. पीड़ित का आरोप है कि एक साधारण साइकिल के लिए भी उसे 2 साल तक सरकारी दफ्तरों की चौखट घिसनी पड़ी.

मौके पर मौजूद महिला अधिकारी ने साफ किया कि विभाग के पास वर्तमान में बिना बैटरी वाली साइकिल उपलब्ध है और वही युवक को दी जा सकती है.

अधिकारियों के मुताबिक, बैटरी वाली साइकिल देने के लिए पात्रता के कुछ कड़े नियम और मापदंड होते हैं और अशफाक की मांग फिलहाल इन नियमों से परे बताई जा रही है.

Advertisement

प्रशासनिक रवैये से नाराज होकर अशफाक खान ने अब क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हस्तक्षेप की अपील की है. उसका कहना है कि सरकारी नियम गरीबों की मदद के लिए होने चाहिए, न कि उन्हें और लाचार बनाने के लिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement