सोनम ने क्राइम सीन रीक्रिएशन में कुबूला... पति राजा की हत्या के वक्त थी मौजूद, एक नहीं, 2 डाव से किए गए तीन वार

Meghalaya Honeymoon Murder: सोनम रघुवंशी ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान कबूल किया कि वह हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थी. उसने पार्किंग लॉट में ही किलर्स को राजा की हत्या का इशारा दे दिया था. पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा, तो सोनम चिल्लाते हुए पीछे हट गई. तीनों किलर्स ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंका.

Advertisement
राजा रघुवंशी की हत्या में 2 डाव का इस्तेमाल किया गया. राजा रघुवंशी की हत्या में 2 डाव का इस्तेमाल किया गया.

अरविंद ओझा

  • शिलांग,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शिलांग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि 23 मई को सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो डाव (धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया गया. एक डाव बरामद हो चुका है, जबकि दूसरा डाव उसी खाई में फेंका गया, जहां राजा का शव फेंका गया था. पुलिस अभी दूसरे डाव की तलाश कर रही है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि राजा पर तीन वार किए गए और तीनों किलर्स आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने एक-एक वार किया. सोनम रघुवंशी ने क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान कबूल किया कि वह हत्या के वक्त मौके पर मौजूद थी. उसने पार्किंग लॉट में ही किलर्स को राजा की हत्या का इशारा दे दिया था. पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा, तो सोनम चिल्लाते हुए पीछे हट गई. तीनों किलर्स ने मिलकर राजा के शव को खाई में फेंका.

पुलिस के अनुसार, सोनम ने अपने मोबाइल फोन नष्ट कर दिए हैं और अभी तक उन्हें बरामद नहीं किया जा सका है. हत्या का मकसद लव ट्राएंगल बताया जा रहा है, लेकिन एसपी ने कहा कि इसके अलावा कोई अन्य वजह भी हो सकती है, जिसकी जांच जारी है. अभी तक की जांच में लव ट्राएंगल के सबूत मिले हैं. 

Advertisement

एसपी ने यह भी खुलासा किया कि तीनों किलर्स और सोनम पहले कभी शिलांग नहीं आए थे. सोनम का कथित प्रेमी और हत्या का मास्टरमाइंड राज कुशवाह शिलांग नहीं आया था. इसका कारण यह था कि वह सोनम के परिवार की फैक्ट्री में कर्मचारी था  और उसका आना शक पैदा कर सकता था. इसलिए वह इंदौर में ही रुका. 

क्राइम सीन रीक्रिएशन के दौरान सोनम ने बताया कि हत्या के वक्त वह मौके पर थी और दो आरोपी दाएं-बाएं खड़े होकर उसके इशारे का इंतजार कर रहे थे. पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement