कान्हा नेशनल पार्क के पास जंगल में मिला चरवाहे का शव, टाइगर के हमले का शक

Kanha National Park Attack: चारवाहे के शव पर जंगली जानवर के हमले के निशान दिखाई दिए. इलाके में बाघों की मौजूदगी रहती है. मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा.

Advertisement
जिस इलाके में शव मिला है, वहां बाघ की आवाजाही है. (File Photo:KNP) जिस इलाके में शव मिला है, वहां बाघ की आवाजाही है. (File Photo:KNP)

aajtak.in

  • मंडला,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क (KNP) के पास जंगल में एक चरवाहा मृत पाया गया है. शुरुआती जांच के अनुसार, इस चरवाहे पर बाघ के हमले का शक जताया जा रहा है.

बिछिया रेंज ऑफिसर अविनाश जैन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि मौत की सही वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगी, जिसका इंतजार किया जा रहा है.

रेंज ऑफिसर ने कहा, "पंचम धुर्वे धुर्वे सरही जोन से सटे कटंगा माल गांव का रहने वाला था. शुक्रवार को वह अपनी भैंसों के साथ जंगल गया था और वापस नहीं लौटा. उसके परिवार वालों ने बिछिया पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई. रविवार को उसका शव सरही जोन में एक जंगल की धारा के पास मिला. 

Advertisement

शुरुआती जांच के अनुसार, ऐसा लगता है कि उसे किसी जंगली जानवर ने मारा है. जिस इलाके में उसका शव मिला है, वहां बाघ का मूवमेंट देखा गया है.''

जिस जगह चरवाहे का शव मिला, वह KNP के बाहर है. KNP मंडला और बालाघाट जिलों में 1000 वर्ग किमी से ज्यादा इलाके में फैला हुआ है और इसे मध्य भारत का सबसे बड़ा नेशनल पार्क माना जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement