खरगोन में SDM की गाड़ी और ईको वाहन के बीच टक्कर, 2 की मौत, 5 घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां एसडीएम की गाड़ी और ईको वाहन के बीच टक्कर हो गई. जिससे ईको में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त SDM वाहन हादसे के बाद क्षतिग्रस्त SDM वाहन

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

खरगोन शहर कोतवाली के डायवर्जन रोड पर रविवार सुबह सेंधवा एसडीएम की स्कॉर्पियो और ईको वाहन की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इको वाहन डायवर्सन रोड से जवाहर मार्ग की ओर टर्न हो रहा था, जबकि एसडीएम की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में गायत्री मंदिर की ओर से बावड़ी की ओर जा रही थी. इस भीषण हादसे में 50 वर्षीय रामलाल मांगीलाल उमरखली, 50 वर्षीय शोभाराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि धर्मेंद्र, जगदीश, कैलाश, राधा बाई और एसडीएम सेंधवा के ड्राइवर सादिक उमेद घायल हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस देश के लोग नहीं बनाते कार एक्सीडेंट का वीडियो, अगर ऐसा किया तो...

बताया जाता है कि डालकी गांव के प्रजापत समाज के एक परिवार के सात लोग इको वाहन पर सवार होकर बुरहानपुर में शादी में शामिल होने जा रहे थे. स्कॉर्पियो वाहन सेंधवा एसडीएम आशीष वर्मा का बताया जा रहा है. हादसे में स्कॉर्पियो चालक भी घायल हुआ है. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल जाने. इस घटना से लोगों में रोष है.

यह भी पढ़ें: 'वो तो शरद पवार की वजह से बने थे एक्सीडेंटली सीएम', उद्धव ठाकरे पर नारायण राणे का तंज

खरगोन एसडीएम बीएस कनेश का कहना है सुबह 7 बजे की दुर्घटना है. एसडीएम सेंधवा की गाड़ी खंडवा की ओर से सेंधवा की ओर जा रही थी. खरगोन में सर्किट हाउस के सामने दुर्घटना हो गई. दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है और पांच घायल है. घायलों का उपचार जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement