सतना: परिवार के साथ खेत में गईं दो सगी बहनें बोरवेल के गड्ढे में गिरीं, डूबने से दोनों की मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में रविवार की शाम को एक हादसा हो गया. जहां खेत में हुए बोरवेल के गड्ढे में दो सगी बहनें डूब गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई.

Advertisement
बोरवेल के गड्ढे में डूबी दो सगी बहनें (फोटो- ITG) बोरवेल के गड्ढे में डूबी दो सगी बहनें (फोटो- ITG)

वेंकटेश द्विवेदी

  • सतना,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव में रविवार की शाम को एक हादसा हो गया. जहां खेत में हुए बोरवेल के गड्ढे में दो सगी बहनें डूब गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई. फिलहाल गड्ढे से 12 साल की सोमवती अहिरवार और 8 साल की बहन दुर्गा का शव बरामद कर लिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को दोनों बहन अपने माता-पिता के साथ खेत में धान लगाने गईं थीं. जब माता-पिता धान लगा रहे थे, इसी दौरान दोनों बहन खेलते-खेलते गड्ढे में डूब गईं.

Advertisement

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर देर रात एसडीएम समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचें. अधिकारियों ने देखा कि खेत में एक पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गहरा गड्ढा बन गया था. माना जा रहा है कि एक बच्ची का पैर फिसला और दूसरी बच्ची उसे बचाने की कोशिश में डूब गई.

यह भी पढ़ें: वाटर पार्क में डूबने से 9 साल के बच्चे की मौत, परिवार का आरोप- हादसे के बाद भी चलता रहा डीजे

बारिश की वजह से खुल गया था बोरवेल

पुलिस ने बताया कि घटना स्थल पर कमर तक पानी है. भारी बारिश की वजह से बंद किया गया बोरवेल भी खुल गया था. जिसमें दोनों बहनें डूब गईं. जिससे दोनों की मौत हो गई.

वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खेत में बने बोरवेल को अगर बंद करके रखा जाता तो ये हादसा नहीं होता. मामले में बच्चियों के माता-पिता के अलावा स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement